होली पर घर जाने वालों की मजूबरी का फायदा उठा रहा रेलवे! वसूल रहा 30 प्रतिशत अधिक किराया
होली का त्यौहार आने को है। होली पर घर जाने के लिए लोगों ने पहले ही ट्रेनो में रिजर्वेशन करा लिए थे। परंतु जो लोग चूक गए, उनके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस घोषणा से रेलवे यात्रियों की जेब चुपके से ढीली करने में भी जुट गया है। स्पेशल ट्रेन में 30 प्रतिशत अधिक किराया वसूला जा रहा है। अधिक किराया लेने के बावजूद स्पेशल के नाम पर ट्रेन में कुछ भी खास नहीं है।
होली पर घर जाने वाले यात्रियों की टिकट के लिए मारामारी मच रही है। जनता परेशान है कि होली पर घर कैसे पहुंचें। रेलवे ने यात्रियों की परेशानी को देखकर होली स्पेशल ट्रेन शुरू की है। आगरा मंडल से आधा दर्जन से अधिक होली स्पेशल ट्रेन गुजरेंगी। रेलवे इन्हीं स्पेशल ट्रेन के नाम पर 30 प्रतिशत अधिक किराया वसूल रहा है। दरअसल रेलवे ने फिलहाल किराया तो नहीं बढ़ाया लेकिन त्योहारों के मौके पर स्पेशल ट्रेन के माध्यम से अधिक किराया जरूर वसूल रहा है।
वेटिंग लिस्ट 300 तक पहुंची होली के आसपास ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 300 तक पहुंच गई है। होली पर घर जाने के लिए अंतिम समय में टिकट लेने वाले इन यात्रियों के पास रेलवे की स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने या तत्काल टिकट लेने के अलावा कोई चारा नहीं है। रुटीन ट्रेनों की बजाए होली स्पेशल ट्रेनों में तत्काल कोटे से अधिक किराया लग रहा है। स्लीपर से लेकर एयरकंडीशन में रिजर्वेशन कराने पर स्पेशल ट्रेनों में तीन सौ से साढ़े चार सौ रुपए अधिक किराया लिया जा रहा है।
नहीं लिया जाता था अतिरिक्त किराया
साल 2014-15 से पहले स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त किराया नहीं लिया जाता था। अब पिछले कुछ वर्षों से स्पेशल ट्रेन में अतिरिक्त किराया लिया जा रहा है। स्पेशल ट्रेन में कोई सुविधा तो बढ़ी नहीं, लेकिन अधिकतम 30 प्रतिशत अधिक किराया अवश्य बढ़ गया।