नेहा सिंह राठौर ने नोटिस का दे दिया जवाब, यूपी पुलिस ने अब कही ये बात
कानपुर देहात
कानपुर देहात अग्निकांड में मां-बेेटी की मौत पर यूपी में का बा सीजन -2 के जरिए सवाल उठाने वाली नेहा राठौर को भेजे गए नोटिस का जवाब मिलने की बात पुलिस ने स्वीकार ली है। अब पुलिस ने उसका कानूनी परीक्षण कराने के बाद ही किसी कार्यवाही की बात कही है।
नेहा राठौर के गीत यूपी में का बा सीजन -2 के जरिए मड़ौली कांड पर सवाल उठाने के मामले में उन्हें अकबरपुर पुलिस की ओर से 160 सीआरपीसी का नोटिस भेजकर सात बिंदुओं पर जवाब मांगा गया था। इस मामले में जवाब को लेकर चुप्पी साधे पुलिस ने अब जवाब मिल जाने की बात स्वीकार की है।
बीते दो दिनों से नेहा राठौर को दिए नोटिस के जवाब को लेकर पसोपेश की स्थिति तब सामने आ गई थी जब नेहा के पति ने स्पीड पोस्ट से जवाब भेजने की बात कही जबकि पुलिस का कहना था कि उन्हें नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला है। शुक्रवार को पुलिस ने नोटिस का जवाब मिल जाने की बात स्वीकार की।
अकबरपुर के इंस्पेक्टर प्रमोद शुक्ल ने कहा कि नेहा राठौर का जवाब आ गया है। इसका कानूनी परीक्षण कराया जा रहा है, अगर कोई अपराध बनता है तो कार्रवाई की जाएगी।