November 26, 2024

ऐतिहासिक फिफ्टी ठोककर हरमनप्रीत कौर बनीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’, GGT को 143 रन से रौंदकर दिया ये बयान

0

नई दिल्ली
मुंबई इंडियंस (एमआई) ने वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 के उद्घाटन मैच में में गुजरात जायंट्स (जीजीटी) को 143 रन से शिकस्त दी। गुजरात के पक्ष में टॉस के अलावा कुछ भी नहीं रहा। मुंबई ने 207/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 15.1 ओवर में 64 रन ही जुटा सकी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने चौथे नंबर पर उतरने के बाद 30 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 65 रन बनाए। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड से नवाजा गया। बता दें कि हरमनप्रीत टूर्नामेंट में फिफ्टी जड़ने वाली पहली प्लेयर हैं।

पहले मैच में गुजरात को बुरी तरह रौंदने के बाद हरमनप्रीत बेहद गदगद नजर आईं। उन्होंने इसे शानदार शुरुआत करार दिया और कहा कि हमारी हर रणनीति सफल रही। मुंबई की कप्तान ने मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ''मुझे लगता है कि यह एक शानदार आगाज है। यह एक सपने के सच होने जैसा लग रहा है। पहले दिन हमने जो कुछ भी किया, वो हमारे लिए अच्छा रहा। हर चीज हमारे पक्ष में गई। हमने चीजों को सिंपल और क्लियर रखने की कोशिश की और मैच से पहले खिलाड़ियों से उनका स्वाभाविक खेलने को कहा। यह महिला क्रिकेट के लिए बड़ा दिन है।''

हरमनप्रीत ने अपनी बल्लेबाजी के बारी में कहा कि उन्होंने सिर्फ खुद पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा, 'मैंने गेंद को अच्छी तरह से देखने का प्रयास किया और खुद को सपोर्ट किया। इसके बाद चीजें खुद-ब-खुद होती चली गईं।'' हरमनप्रीत ने गुजरात की पारी के दौरान अपनी टीम से हुई बातचीत का खुलासा भी किया। उन्होंने कहा, ''जब हम बैटिंग कर रहे थे तो हमें पता था कि बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है। जब दूसरी टीम सही जगह गेंदबाजी करती है तो खेलना आसान नहीं होता। हमने अपनी गेंदबाजों से कहा कि अगर आप सही जगह पर गेंदबाजी करेंगी तो उनके लिए आसान नहीं होगा। मुझे खुशी है कि हर गेंदबाज ने अच्छी बॉलिंग की। यह हमारे लिए एक बड़ा दिन और बड़ी जीत है। जिस तरह से हमने शुरुआत की, हम वाकई खुश हैं।''

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *