November 27, 2024

WPL 2023: लगातार दूसरे मैच में करारी हार मिलने पर छलका स्मृति मंधाना का दर्द, कप्तान ने कहा- ‘हमें स्वीकार करना होगा कि…’

0

 नई दिल्ली

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) का आमना-सामना हुआ। स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी को मुंबई के हाथों 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी। आरसीबी ने 156 का लक्ष्य रखा, जिसे एमआई ने हेली मैथ्यूज (नाबाद 77) और नताली साइवर (नाबाद 55) की शानदार पारियों के दम पर 14.2 ओवर में हासिल कर लिया। आरसीबी की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी हार है, जिसके बाद मंधाना का दर्द छलक आया है। बता दें कि मंधाना ब्रिगेड को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के के खिलाफ 60 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

मुंबई के विरुद्ध हार के बाद कप्तान मंधाना ने कहा, ''हम बेहतर स्कोर खड़ा करना चाहते थे लेकिन नाकाम रहे। हमें इस हार को स्वीकार करना होगा। हमें अपनी गलती को स्वीकार करना होगा और अच्छी वापसी करनी होगी। दो-तीन बल्लेबाजों ने 20 का आंकड़ा पार किया लेकिन वो उस शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकीं। मैं भी इसमें शामिल हूं। हमारे पास 6-7 गेंदबाजी के विकल्प हैं लेकिन जब बल्लेबाज रन नहीं बनाएंगे तो हम गेंदबाजों को ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। यह छोटा टूर्नामेंट है और आप हार से प्रभावित नहीं हो सकते। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में दो हार के बाद भी वापसी कर सकते हैं। शीर्षक्रम के लड़खड़ाने के बाद कनिका और श्रेयंका की बल्लेबाजी हमारे लिए सकारात्मकत चीज रही। दोनों की बैटिंग देखकर खुशी हूई।''

गौरतलब है कि आरसीबी की आधी टीम 71 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी। बतौर सलामी बल्लेबाज मंधाना ने 23 रन का योगदान दिया। सोफी डिवाइन ने 16 जबकि एलिसे पेरी ने 13 रन बनाए। दिशा कसत और हीदर नाइट का खाता नहीं खुला। कनिका आहूजा (22) ने ऋचा घोष (28) के साथ छठे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की। वहीं, श्रेयंका पाटिल (23) ने मेगन शुट (20) के संग आठवें विकेट के लिए 34 रन जोड़े। मुंबई की ओर से मैथ्यूज ने सर्वाधिक शिकार किए। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन खर्च किए और 3 विकेट चटकाए। सायका इसाक और अमेलिया केर ने दो-दो विकेट झटके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *