September 27, 2024

ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी मैदान पर, भारत को चाहिए अच्छी शुरुआत

0

नई दिल्ली

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानी 9 मार्च से खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वहीं रोहित शर्मा एक चेंज के साथ मैदान पर उतरेंगे। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी की एंट्री हुई है। इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे हैं। भारत की नजरें अहमदाबाद टेस्ट को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने पर होगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।

 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 रन बिना किसी विकेट के नुकसान के हो गया है। इन 15 में से 10 रन एक्सट्रा के रूप में आए हैं। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव अभी तक लय नहीं ढूंढ पाए हैं।

 रोमांचक रहा पहला ओवर। शमी ने खर्च किए 10 रन। इसमें सिर्फ चार ही रन बल्ले से आए हैं। तेज गेंदबाजों को इस पिच पर काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

 ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है। मोहम्मद शमी गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे।

 ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी-

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन लियोन

 ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री और पीएम मोदी ने रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को मैच से पहले सौंपी स्पेशल कैप।

 सुनील गावस्कर की पिच रिपोर्ट – पहले तीन टेस्ट के मुकाबले पिच थोड़ी अलग दिखाई दे रही है। काली मिट्टी की इस पिच पर घास दिखाई दे रही है। इस पिच पर उछाल के साथ अच्छा टर्न देखने को मिलेगा। पहले दिन यहां अच्छे रन बन सकते हैं। टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौ

थे टेस्ट के लिए अहमदाबाद स्टेडियम पहुंच गए हैं। भारतीय समयानुसार 9 बजे टॉस होगा।
 अहमदाबाद स्टेडियम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर के राजभवन से रवाना हो चुके हैं। दर्शकों का मैदान के बाहर सुबह से ही जमावड़ा लगा हुआ है।

 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग XI-

भारत संभावित XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी/मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

ऑस्ट्रेलिया संभावित XI: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन

 चौथे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि वह प्लेइंग इलेवन में किन 11 खिलाड़ियों को जगह दे। केएस भरत विकेट के पीछे तो लाजवाब परफॉर्म कर रहे हैं, मगर बल्ले से उनका प्रदर्शन फीका रहा है। वहीं दूसरी तरफ अक्षर पटेल ने बल्ले से तबाही मचा रखी है, मगर तीन टेस्ट में वह एक ही विकेट ले पाए हैं। क्या ऐसे में रोहित इन दो खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं?

 नमस्कार! भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *