कांग्रेस नेता पर फर्जी खबर से छवि बिगाड़ने का मामला दर्ज
भोपाल
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में तेजी से चल रही एक पूर्व मंत्री की गोवा में कॉलगर्ल द्वारा पिटाई के मामले में प्रदेश पुलिस ने गोवा पुलिस से सम्पर्क किया है। इस मामले में प्रदेश पुलिस ने गोवा पुलिस से इस घटना को लेकर जानकारी मांगी थी, जिस पर जवाब आने के बाद यह पूरा मामला प्रदेश पुलिस को झूठा सा प्रतीत हो रहा है।
सूत्रों की मानी जाए तो इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने गोवा पुलिस से संपर्क किया। वहां की पुलिस को पत्र लिखकर विस्तार से रिपोर्ट भेजने का कहा गया था। वहां से रिपोर्ट आई कि उनके यहां पर इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। गोवा पुलिस ने यह भी बताया कि जिस होटल का नाम इसमें आ रहा था, उस होटल के सीटीसीवी फुटेज को भी निकलवाया है, लेकिन उसमें भी ऐसी कोई घटना होना नहीं पाया गया।
इस संबंध में गोवा पुलिस ने अपनी पूरी रिपोर्ट प्रदेश के पुलिस मुख्यालय को दी है। यह रिपोर्ट गोवा एसपी नॉर्थ एवं क्राइम निधिन वालसान ने प्रदेश पुलिस को भेजी है। यह रिपोर्ट दो दिन पहले पुलिस मुख्यालय को भेजी गई थी।
इधर इस मामले में प्रदेश कांग्रेस के आॅफिशियल टिविटर को हेंडल करने वाले के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में भाजपा नेता व जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र गुप्ता ने पुलिस में शिकायत की थी। इस शिकायत में आरोप लगाया गया था कि कांग्रेस के टिवटर पर भाजपा की छवि को धूमिल की जा रही है। इस टिवटर से एक पोस्ट की गई, शिकायत में बताया गया कि जिसमें प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री की चप्पलों से पिटाई, गोवा में अय्याशी करने पहुंचे थे, इस ट्वीट पर मुख्यमंत्री को लेकर भी टिप्पणी की गई थी। इसके बाद पुलिस ने इस पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।