September 30, 2024

सरई पुलिस की दो रेत माफिया पर की कार्यवाही

0

सिंगरौली
जिला सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सरई पुलिस ने थाना क्षेत्र में अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन में लगे रेत माफिया पर कार्यवाही करते हुए 2 ट्रैक्टर को पकड़कर कार्यवाही की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्यूटी के दौरान सरई पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम दियागडई नाला से 2 ट्रेक्टर अवैध रेत उत्खनन कर चोरी छुपे परिवहन करने में लगे हैं, जिसकी सूचना उन्होंने आला अधिकारियों को दी।

जिसपर एसडीओपी वीरेंद्र धारवे के मार्गदर्शन व सरई निरीक्षक नेहरू सिंह खंडाते के सतत् निगरानी में दियागडई नाला के पास एक नीले और एक लाल रंग का ट्रैक्टर ट्राली में रेत लोडकर चालक द्वारा अवैध परिवहन करते पाया गया। दोनों ट्रैक्टर के चालक पुलिस को देखकर ट्रैक्टर छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। जिसके उपरांत दोनों ट्रैक्टर को मय ट्रॉली व ट्रॉली में लोड अवैध रेत के साथ जप्त कर थाने लाया गया। ट्रैक्टर चालकों के विरुद्ध धारा 379, 414 भादवी के तहत मामला पंजीबद्ध कर ट्रैक्टरों की थाने लिया गया है। वही इस मामले में अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है।

महत्वपूर्ण भूमिका:- निरीक्षक नेहरू सिंह खंडाते, सउनी इंद्रलाल माझी,प्र.आर 431आशीष कुमार, आर. सदन कुमार,धन सिंह,धर्मेन्द्र श्रीवास,रिंकू धाकड़,सूरज धाकड़ जितेंद्र अहिरवाआर, मुकेश इवनाती, अनुराग मिश्रा,की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *