November 27, 2024

कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से चुनावी शंखनाद करेंगे अमित शाह

0

 छिंदवाड़ा.

गृह मंत्री शाह छिंदवाड़ा से विधान सभा व लोक सभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा आंचल कुंड आश्रम में आदिवासी समाज के धर्मगुरुओं से भेंटकर उनका आशीर्वाद लेंगे. शाह यही भोजन करेंगे इसके बाद आमसभा को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह के आयोजन को लेकर प्रदेश भाजपा द्वारा तैयारियां शुरू कर दी हैं. दो दिन पहले ही प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने छिंदवाड़ा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। वे यहां‎ कार्यकर्ताओं की रैली करेंगे। आदिवासियों के आस्था के केंद्र‎ हर्रई ब्लॉक के आंचलकुंड दादा‎ दरबार मंदिर से मप्र में भाजपा‎ के चुनावी अभियान का आगाज‎ करेंगे। शाह दोपहर करीब 2.10‎ बजे यहां पहुंचकर पूजा‎ करेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से‎ दोपहर 3.10 बजे छिंदवाड़ा में‎ पुलिस ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां जनसभा को संबोधित करेंगे।‎

शाह के इस दौरे से‎ छिंदवाड़ा का सियासी पारा चढ़ गया है, क्योंकि यह‎ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का‎ गढ़ है। यहां से उनके बेटे नकुल सांसद हैं और छिंदवाड़ा‎ जिले की सातों सीटों पर कमलनाथ के साथ‎ कांग्रेस विधायक काबिज हैं।

शाह पहली बार छिंदवाड़ा‎ आएंगे। लिहाजा, पूरी प्रदेश भाजपा सक्रिय‎ है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 24 मार्च को ही छिंदवाड़ा‎ पहुंच गए। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल समेत दूसरे नेता‎ भी शाह की सभा के लिए जुट गए हैं। भाजपा ने इस बार‎ छिंदवाड़ा को प्रतिष्ठा से जोड़ दिया है।‎ शाह के आने से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज‎ सिंह के तीन दौरे छिंदवाड़ा में हो चुके हैं।‎

मुख्यमंत्री चौहान दोपहर में पहुंचेंगे हर्रई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हर्रई पहुंचेंगे। सीएम दोपहर में छिंदवाड़ा की तहसील हर्रई के बटकाखापा पहुंचेंगे। यहां हेलीपेड बनाया गया है। यहां से दोनों आंचलकुंड दादा‎ दरबार मंदिर पहुंचेंगे। अमित शाह मंदिर में पूजा के साथ आदिवासी धर्म गुरुओं को सम्मानित करेंगे। उनके साथ खाना खाएंगे। इसके बाद सीएम और केंद्रीय गृहमंत्री छिंदवाड़ा में पुलिस ग्राउंड में पहुंचेंगे।

भाजपा कार्यालय भी जाएंगे गृहमंत्री शाह

छिंदवाड़ा के इतिहास में यह पहली बार है जब केंद्रीय गृहमंत्री भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। शाह यहां शाम को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसके बाद नागपुर के लिए रवाना होंगे।

गृहमंत्री ने कहा- शाह आ गए, कांग्रेस की छिंदवाड़ा सीट भी साफ होगी

दैनिक भास्कर से बात करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, छिंदवाड़ा को कमलनाथ का गढ़ कहना गलत है। पिछले चुनाव से पहले बीजेपी यहां विधानसभाओं की सीटें जीतती रही है। अकेले संसद की सीट कमलनाथ की थी, वो भी इस बार बॉर्डर पर बची है। अब अमित शाह जी आ गए हैं। वे शुभंकर हैं। ये सीट भी साफ है। 2024 के चुनाव में यह गढ़ ढह जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *