November 26, 2024

व्लादिमीर पुतिन का ऐलान, बेलारूस में परमाणु हथियार करेंगे तैनात

0

रूस

 रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को अब एक साल से भी अधिक का समय हो गया है। लेकिन अभी भी दोनों देशों के बीच चल रहा युद्ध खत्म नहीं हुआ और ना ही इसके खत्म होने के हाल-फिलहाल में आसार नजर आ रहे हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस बीच बड़ा ऐलान किया है। पुतिन ने कहा कि वह बेलारूस में टैक्टिकल परमाणु हथियार को तैनात करेंगे। इसके साथ ही पुतिन ने कहा कि उनका यह फैसला परमाणु अप्रसार समझौते का उल्लंघन नहीं करता है, क्योंकि अमेरिका ने यूरोप में ऐसे हथियार स्टेशन कर रखे हैं। पुतिन ने यह भी साफ किया है कि वह इन हथियारों का नियंत्रण बेलारूस के हाथ में नहीं देंगे।
 

राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि बेलारूस के नेता एलेक्जेंडर लुकाशेंको लंबे समय से बेलारूस में टैक्टिकल हथियार को तैनात करने की मांग उठाते रहे हैं। पुतिन ने कहा कि टैक्टिकल परमाणु हथियार तैनात करने में कुछ भी असामान्य नहीं है। पहली बात तो यह कि अमेरिका कई दशकों से यह करता आ रहा है। अमेरिका ने लंबे समय से परमाणु हथियारों को अपने मित्र देशों की सीमा पर तैनात कर रखा है। पुतिन ने कहा कि 1 जुलाई तक रूस बेलारूस में टैक्टिकल परमाणु हथियार को स्टोर करने की जगह को तैयार कर लेगा। परमाणु हथियार को लॉन्च करने के लिए छोटी संख्या में स्कैंडर टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम को यहां पर तैनात किया जाएगा, जिसे पहले ही बेलारूस भेजा जा चुका है।
 

हालांकि पुतिन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि हथियार बेलारूस कब भेजे जाएंगे। गौर करने वाली बात है कि 1990 के बाद ऐसा पहली बार है कि रूस देश से बाहर परमाणु हथियार को तैनात करने जा रहा है। 1991 में सोवियत यूनियन के खत्म होने के बाद परमाणु हथियारों को मुख्य रूप से रूस, यूक्रेन, बेलारूस और कजाकिस्तान में तैनात थे, लेकिन 1996 तक इन सभी परमाणु हथियारों को रूस में शिफ्ट कर दिया गया था। दरअसल जिस तरह से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पश्चिम देशों से और सैन्य मदद की अपील की है, उसके बाद पुतिन ने यह बड़ा ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *