रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अप्रैल से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन,5 ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ा, 5 के रूट बदले
भोपाल
मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अप्रैल से महू से पटना के बीच सप्ताह में एक दिन समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलने वाली है। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को डा. आंबेडकर नगर से पटना के लिए ट्रेन रवाना होगी और प्रत्येक शनिवार को पटना से डा आंबेडकर नगर के लिए वापसी होगी। स्पेशल ट्रेन के लिए 27 मार्च से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू होगी और पहला राउड अप्रैल से शुरू होगा। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा इंदाैर से पटना के लिए समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है।
समर स्पेशल ट्रेन रूट
ट्रेन नंबर 09343 डा. आंबेडकर नगर-पटना सुपरफास्ट स्पेशल 7 अप्रैल से 30 जून तक डा. आंबेडकर नगर से पटना के लिए चलेगी। डा. आंबेडकर नगर से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 5.05 बजे ट्रेन रवाना होगी और 5.20 बजे इंदौर होते हुए अगले दिन शनिवार को दोहपर 3.30 बजे पटना पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 09344 पटना-डा. आंबेडकर नगर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक पटना से डा. आंबेडकर नगर के लिए चलेगी। ट्रेन पटना से प्रत्येक शनिवार को सुबह 7.20 बजे रवाना होकर रविवार शाम 6.15 बजे डा. आंबेडकर नगर पहुंचेगी ।
इस समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मुरवाडा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, 15 स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी कोच रहेंगे।
7 एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त
- गाड़ी संख्या 11651/11652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जबलपुर से 27 मार्च 2023 तक एवं सिंगरौली से 28 मार्च 2023 तक निरस्त रहेंगी।
- गाड़ी संख्या 22166 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस सिंगरौली से 28 मार्च को निरस्त।
- गाड़ी संख्या 22167/11268 सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस, सिंगरौली से आज रविवार को और निजामुद्दीन से 27 मार्च 2023 को निरस्त।
- गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल गाड़ी 27 मार्च 2023 तक दोनों दिशाओं में ब्यौहारी से बरगवां के मध्य आंशिक निरस्त।
4 ट्रेनों के ठहराव में इजाफा
इसके अलावा 4 ट्रेनों के ठहराव में भी बढ़ोत्तरी की गई है। इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का बदरवास स्टेशन पर ठहराव अब 26 सितंबर तक बढ़ा दिया है। वही इंदौर-जोधपुर रणथंभौर एक्सप्रेस का सुवासरा स्टेशन पर ठहराव 2 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। इंदौर-बिलासुपर एक्सप्रेस का गोसलपुर, देवरी, डुन्डी स्टेशन पर ठहराव 3 अक्टूबर तक किया गया है।इसके अलावा इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस का किशनगढ़ औ लक्ष्मणगढ़ सीकर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव शुरू किया है।
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव
28 मार्च को छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस से चलने वाली 11039 छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस-गोंदिया एक्सप्रेस और 30 मार्च को गोंदिया से चलने वाली 11040 गोंदिया-छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
27 मार्च को हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद्र एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-बल्हारशाह-सिकंदराबाद-वाडी जंक्शन-दौड़ होकर चलेगी।
26 मार्च को हटिया से चलने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-बल्हारशाह-सिकंदराबाद-वाडी जंक्शन-दौड़-पुणे होकर चलेगी।
29 मार्च को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस पुणे से चार घंटे 41 मिनिट देरी से रवाना होगी।
कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस का स्टॉपेज बढ़ा
वही छत्तीसगढ़ रेल यात्रियों के लिए भी अच्छी खबर है। मध्य रेलवे के भुसावल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले जलंब जंक्शन स्टेशन में गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस एक मिनट के लिए रूकेगी। ट्रेन नंबर 11039/11040 कोल्हापुर-गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस का छह महीने के लिए प्रायोगिक ठहराव की सुविधा देने की घोषणा की है। 26 मार्च को कोल्हापुर से चलने वाली 11039 कोल्हापुर-गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस जलंब जंक्शन स्टेशन में 9.9 बजे पहुंचकर 9.10 बजे रवाना होगी।इसी तरह विपरीत दिशा में भी 28 मार्च को गोंदिया से चलने वाली 11040 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस जलंब जंक्शन स्टेशन में 3.59 बजे पहुंचकर चार बजे रवाना होगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर अपडेट
मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन (RKMP) से नई दिल्ली के बीच चलाई जाएगी। इस ट्रेन को शनिवार छोड़कर हफ्ते के बाकी दिन चलाया जाएगा। ट्रेन को दोनों ओर से शुरुआत में 90 किमी/घंटे की रफ्तार से चलाया जाएगा। इससे वह एक तरफ का कुल 708 किमी का सफर करीब 7 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी।शनिवार को ट्रेन के रैक का मेंटेनेंस होगा। संभावना है कि पीएम नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल में इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं। खबर है कि प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर पश्चिम-मध्य रेल जोन व भोपाल मंडल के अधिकारी इसकी तैयारी में जुट गए हैं।वही RKMP से नई दिल्ली के साथ ही जबलपुर व इंदौर के बीच भी एक अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने की संभावना है।