सड़क हादसे में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष की इंदौर में मौत,काॅलेज से लौट रहा था
इंदौर
इंदौर में सड़क हादसे में भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन के जिलाध्यक्ष की मौत हो गई। सड़क हादसा उस वक्त हुआ जब युवक कॉलेज से अपने घर की तरफ लौट रहा था। उसे तेज गति से आ रहे ट्राले ने टक्कर मारी थी।
पुलिस के अनुसार घटना इंदौर के बायपास पर तेजाजी नगर के समीप हुई। मयूर नगर निवासी हर्ष पिता रामप्रसाद सिसोदिया बाईपास स्थित सेज यूनिवर्सिटी गया था। वह इस कॉलेज में एलएलबी सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। वह राजनीति में भी अक्सर सक्रिय रहता था। कुछ समय पहले उसे भीम आर्मी की स्टूडेंट फेडरेशन का जिला अध्यक्ष बनाया गया था।
कालेज से घर जा रहा था हर्ष
कॉलेज से लौटते समय हर्ष की कार को आमने से आ रहे हैं ट्राले ने टक्कर मार दी।टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई और हर्ष के सिर, सीने और पेट में गंभीर चोटें आई थी। हादसे के बाद लोगों ने उसे कार से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। परिजनों को जब हादसे की जानकारी लगी तो वह एमवाय अस्पताल पहुंचे। वे हर्ष को रिंग रोड स्थित मयूर अस्पताल ले गए। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इकलौता बेटा था हर्ष
हर्ष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। हर्ष के पिता डॉक्टर है और माता गृहणी है। हर्ष पढ़ाई में काफी तेज था। कराते और ताइक्वांडो में भी उसे गोल्ड मिल चुका है। हादसे के कारण हर्ष के परिजन सदमे में है।जिस जगह हादसा हुआ। वहां अक्सर सर्विस रोड पर ट्रक खड़े रहते है। कई बार यहां ओवरटेक के समय हादसे का खतरा रहता है।