September 23, 2024

बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे खालिस्तानी, भगवंत मान की बेटी को अमेरिका में दी फोन पर गाली; वकील का आरोप

0

चंडीगढ़

खालिस्तान समर्थक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। भारत का विरोध करते-करते वे भारतीय नेताओं के परिवार के लोगों को भी नहीं बख्श रहे हैं। पटियाला की एक वकील ने आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी सीरत कौर मान को खालिस्तान समर्थकों का फोन आया। फोन पर वे गाली-गलौज कर रहे थे। भगवंत मान की पूर्व पत्नी इंदरप्रीत कौर ग्रेवाल अपने दो बच्चों के साथ अमेरिका में रहती हैं। उन्होंने अधिवक्ता हरमीत बराड़ की फेसबुक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में पूछा गया था, "क्या बच्चों को धमकाने और गाली देने से खालिस्तान बन जाएगा?"

फेसबुक पोस्ट में कहा गया है कि भगवंत मान की बेटी को खालिस्तान समर्थकों से फोन कॉल आए। वे अमेरिका में मुख्यमंत्री मान के बच्चों का घेराव करने और उन्हें परेशान करने की योजना बना रहे थे। बराड़ ने लिखा, 'क्या आप बच्चों को डरा धमकाकर और गालियां देकर खालिस्तान हासिल करने जा रहे हैं? ऐसे लोग सिख धर्म पर एक धब्बा हैं।'' पोस्ट को शेयर करते हुए इंदरप्रीत ने घटना की पुष्टि की और लिखा, "धन्यवाद, मैं वास्तव में इसकी सराहना करती हूं।"

रिपोर्ट के मुताबिक, बराड़ ने कहा, ''मैंने इंदरप्रीत से फोन पर बात की और उन्होंने मुझे बताया कि सीरत को अमेरिका में खालिस्तान समर्थकों से धमकी भरे फोन कॉल्स आए। उन्होंने फोन पर उसके साथ बेहद अपमानजनक तरीके से व्यवहार किया। अमेरिका के एक गुरुद्वारे में कुछ प्रस्ताव भी पारित किया गया है, जिसमें खालिस्तान समर्थकों से पंजाब की स्थिति को लेकर दोनों बच्चों का घेराव करने के लिए कहा गया है। ऐसे तत्वों को अमेरिका में सीएम मान के बच्चों को परेशान करने का अधिकार किसने दिया है? जो कुछ भी हो रहा है उससे उन्हें क्या लेना-देना है?''

आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बच्चे सीरत और दिलशान ने पिछले साल शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था। मान और इंदरप्रीत 2015 से अलग रह रहे हैं। बाद में उनका तलाक हो गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *