November 24, 2024

RKMP में पीएम मोदी के लिए रेड कारपेट,18 ट्रेनों के बदले प्लेटफार्म

0

भोपाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर आने की तैयारियां जारी हैं। 18 ट्रेनों के प्लेटफार्म बदलें गए हैं। इसी तरह स्टेशन पर अन्य व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं। पीएम मोदी यहां वंदे भारत टेÑन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही शहर का टैÑफिक भी शनिवार को सुबह से कई जगह बदला रहेगा।

प्रधानमंत्री मोदी कल दोपहर में करीब 3.15 बजे वंदे भारत ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। उनके आगमन से पहले स्टेशन परिसर में आज दिनभर तैयारियां चलती रही। इसके चलते अधिकांश प्लेटफार्म पर आवाजाही को रोक दिया गया। इस बीच रेलवे विभाग ने करीबन आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों का प्लेटफार्म नंबर भी बदला है। शनिवार को शताब्दी एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनें बदले हुए प्लेटफार्म से चलेंगी। ट्रेन 12285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस प्लेटफार्म दो से होकर चलेगी। ट्रेन 12153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -रानी कमलापति एक्सप्रेस प्लेटफार्म दो पर समाप्त होगी।

 प्लेटफार्म तीन से होकर चलने वाली ट्रेनें
ट्रेन 1823 नर्मदा एक्सप्रेस, 11071 कामायनी एक्सप्रेस, 22192 जबलपुर – इंदौर एक्सप्रेस, 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 18327 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, 12137 पंजाब मेल, 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस, 22538 कुशी नगर एक्सप्रेस, 11057 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्स, 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर-तीन से होकर चलेंगी।

 प्लेटफार्म पांच से चलने वाली ट्रेनें
ट्रेन 12002 नई दिल्ली – रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर – पांच पर आएगी और ट्रेन 12001 रानी कमलापति – नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस इसी प्लेटफार्म से रवाना होगी। ट्रेन 12154 रानीकमलापति – लोकामन्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 12155 रानीकमलापति – हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर पांच से छूटेगी।

प्रधानमंत्री राजधानी में 216 विद्यार्थियों से करेंगे चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोटी कल यानी एक अप्रैल को भोपाल पहुंच रहे हैं। वे कमांडर कान्फ्रेंस में हिस्सा लेने के साथ ही रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान राजधानी के 37 विद्यालयों के 216 चयनित विद्यार्थी वंदे भारत ट्रेन में बैठकर विदिशा तक यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री ट्रेन को रवाना करने के पूर्व ट्रेन का निरीक्षण करेंगे और इन विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर चर्चा भी करेंगे। इस संबंध में पश्चिम मध्य रेल बोर्ड ने स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को पत्र लिखा था। रेलवे ने कुछ स्कूलों से 10-10 विद्यार्थियों का चयन करने के लिए अनुरोध किया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने निबंध लेखन प्रतियोगिता कराकर राजधानी के 37 स्कूलों के 216 विद्यार्थियों का चयन किया। स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक कनक प्रसाद ने बताया कि विभाग ने राजधानी के आठ सीएम राइज स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय और कुछ निजी स्कूलों को आठवीं से 12वीं के विद्यार्थियों के बीच निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता कराने का सुझाव दिया था। सभी स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले और विजेता विद्यार्थियों का नाम शामिल किया है। ये सभी विद्यार्थी प्रधानमंत्री से मिलने के लिए सवाल तैयार करने में जुटे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *