कमांडर्स सम्मेलन में भाग लेने कल पीएम मोदी आएंगे भोपाल, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन प्लान
भोपाल.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (1 अप्रैल) को भोपाल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह वह कमांडर्स सम्मेलन में भाग लेने के अलावा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर झांसी-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.पीएम के दौरे को लेकर केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां समेत मध्य प्रदेश की पुलिस एलर्ट मोड पर है. पीएम के इस दौरे को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 1 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम के 4 बजे तक नए शहर के कई रास्तों का यातायात पूरी तरह बंद रहेगा. लोग उसके बदले वैकल्पिक रास्ते का चयन करके यात्रा कर सकेंगे.
बता दें कि शनिवार को सुबह 8 बजे शाम के 4 बजे रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूरी तरह वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा व पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम के 5 बजे तक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक की तरफ से यात्रियों का प्रवेश बंद रहेगा. यात्री प्लेटफार्म 5 का उपयोग कर सकेंगे.
वैकल्पिक रास्ते का करें चयन
आप अगर परेशानी से बचना चाहते हैं, तो आपको वैकल्पिक रास्तों का चयन करना चाहिए. रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा होते हुए भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे. साथ ही बसों की बात करें तो रोशनपुरा चौराहा से अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड आफिस चौराहा,डीबी माल, प्रेस काम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओ डब्ल्यू आफिस के सामने, केवी 1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए आवागमन कर सकेगे.
जब कन्वेंशन सेंटर से रानी कमलापति जायेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर से रानी कमलापति स्टेशन जाएंगे, तब तकरीबन दोपहर के 2 बजकर 40 मिनट से लेकर 3 बजकर 30 मिनट तक पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा से कोर्ट चौराहा जेल रोड की ओर, बोर्ड आफिस से व्यापमं की ओर, 1250 चौराहा से व्यापमं की ओर, नूतन कॉलेज से 6 नम्बर-व्यापमं की ओर, बोर्ड आफिस से मानसरोवर तिराहा की ओर, गणेश मंदिर से रानी कमलापति स्टेशन की ओर जरूरत के हिसाब से ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा.
इन रास्तों से करें आवागमन
इस दौरान आप नये शहर से पुराने भोपाल की ओर आवागमन करने वाले वाहन रोशनपुरा न्यू मार्केट से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमलापार्क, रेतघाट चौराहा होते हुए आ जा सकते हैं. एमपी नगर जोन-1 और जोन- 2 से पुराने शहर की ओर आने जाने वाले वाहन चेतक ब्रिज से होते हुए सावंतिका पेट्रोल पंप के रास्ते आ जा सकते हैं. इस दौरान लिंक रोड नम्बर-3 पर आवागमन जारी रहेगा.
गौरतलब है कि हर प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन भी जरूरत के मुताबिक, सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बागसेनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक, तो वहीं बोर्ड आफिस चौराहे से बागसेवनिया थाना तिराहा तक आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. डीबी मॉल की ओर से जाने वाले वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग, आईएसबीटी, सांची दुग्ध संघ, रानी कमलापति स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर-5 का उपयोग किया जा सकेगा. इसके उलट मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन बागसेवनिया थाना तिराहा से अरविन्द विहार कॉलोनी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए प्लेटफार्म नम्बर-5 की ओर आवागमन कर सकेंगे.