हालातों से जीतने की कोशिश करेंगे एक्टर्स
मुंबई
एंडटीवी के ‘दूसरी मां’, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ के किरदार इस हफ्ते हालातों से जीतने की कोशिश करेंगे। ‘दूसरी मां’ की कहानी के बारे में बताते हुये यशोदा ने कहा कृष्णा (आयुध भानुशाली) से नाराज होने के कारण परिवार वाले खाना खाने से इनकार कर देते हैं।
कामिनी (प्रीति सहाय) कृष्णा को चुनौती देती है कि या तो वह घरवालों को खाना खिलाये या घर छोड़कर चला जाये। कृष्णा अपनी चेन बेच देता है और घरवालों के लिये पिज्जा लेकर आता है।
‘हप्पू की उलटन पलटन’ की कहानी के बारे में बताते हुये राजेश ने कहा हप्पू (योगेश त्रिपाठी) की लालच और रिश्वतखोरी को लेकर खोदी लाल (शरद व्यास) अपनी नाखुशी जताता है। जब कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) हप्पू को इस बारे में बताती है, तो वह वादा करता है कि अब आगे ऐसा नहीं करेगा। ‘भाबीजी घर पर हैं’ की कहानी के बारे में बताते हुये, विभूति नारायण मिश्रा ने कहा मॉर्डन कॉलोनी के निवासियों को जब पता चलता है कि सरकार मछुआरों और मछुआरिनों को जमीन दे रही है, तो इसका फायदा उठाने के लिये मोहल्ले के सभी लोग मछुआरे एवं मछुआरिन का वेश धरने का फैसला करते हैं।