November 30, 2024

एमएस धोनी को लेकर संजू सैमसन ने ये बयान देकर जीता फैंस का दिल

0

नई दिल्ली

राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार रात आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को करीबी मैच में 3 रनों से धूल चटाई। राजस्थान की यह चेपॉक के मैदान पर 2008 के बाद पहली जीत है। धोनी ने इस मुकाबले में सीएसके को जीताने की हर एक कोशिश की थी, मगर अंत में वह नाकामयाब रहे। मैच के बाद आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने धोनी की तारीफों में कसीदे पड़े और कहा कि उनके खिलाफ कोई आंकड़े काम नहीं करते। बता दें, आरआर ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए थे, इस स्कोर का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 172 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब रही थी।

मैच के बाद संजू सैमसन ने कहा 'आखिरी दो ओवर काफी तनाव से भरे हुए थे। मैं गेम को डीप में ले जाने की कोशिश कर रहा था। आप तब तक (जीता हुआ) ऐसा महसूस नहीं कर सकते जब तक वह [धोनी] बीच में हो। मैं बहुत सारी योजनाएं बनाता हूं, रिसर्च करता हूं और डेटा टीम के साथ बैठता हूं। काफी सारी चीजें होती हैं। हालांकि धोनी पर कुछ भी काम नहीं करता है।' अपनी टीम की तारीफ करते हुए कप्तान ने कहा 'आपको खिलाड़ियों को क्रेडिट देना ही होगा। गेंदबाज आखिरी समय पर खुद को कूल रखने में कामयाब रहे और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। हमने कुछ शानदार कैच भी लपके। मेरी चेपॉक के मैदान पर अच्छी यादें नहीं रही हैं और मैं यहां कभी नहीं जीता हूं इस वजह से आज टीम को जीत दिलाना चाहता था।'
 

उन्होंने अपनी योजनाओं के बारे में बात करते हुए आगे कहा 'बॉल ग्रीप कर रही थी और इस वजह से हम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर एडम जंपा को लेकर आए। हमारे लिए पावरप्ले काफी अच्छा रहा और हम रुतुराज का विकेट लेने में भी सफल रहे। हमारा प्लान पावरप्ले में कम से कम रन देना था, क्योंकि उसके बाद का काम करने के लिए हमारे पास स्पिनर्स मौजूद थे।'
 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *