September 30, 2024

CM हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निवारण के लिए 10 मई से प्रदेश में लगेंगे शिविर

0

 भोपाल

मध्यप्रदेश के सभी जिलों में दस मई से 25 मई के बीच मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर की तर्ज पर शिविर लगाए जाएंगे। इनमें मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों और नामांतरण, बटवारा से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। यह शिविर गत वर्ष के जनसेवा शिविरों की तरह होंगे। कलेक्टरों ने इसके लिए तैयारियां शुरु कर दी है। शहरों में वार्ड स्तर पर और ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर जनता की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा।

प्रत्येक जिले के वार्ड और ग्राम पंचायतों में इन शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पहुंचेंगे। जिले के अधिकारी, सभी विभागोंं से जुड़े अधिकारी भी इन शिविरों में पहुंचेंगे। सीएम हेल्पलाईन में नामांतरण, बटवारे, खसरा-खतौनी, नक्शे की नकल, अतिक्रमण, पीएम आवास, नाले-नालियों की सफाई, पेयजल संकट, सड़क, सीवरेज से जुड़ी समस्याएं, स्ट्रीट लाईट की समस्या, बिजली के बिगड़े ट्रांसफार्मरों की शिकायतें, सीएम और पीएम ग्राम सड़क योजनाएं, जलजीवन मिशन, अमृत योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं जैसे लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिलना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *