September 30, 2024

करण जौहर के ‘बेरोजगार’ कहने पर भड़कीं कंगना, कहा- ‘जब मैं खुद को स्थापित करूंगी…’

0

मुंबई
 बॉलीवुड में कंगना रनौत और करण जौहर के बीच का विवाद किसी से छुपा नहीं है। आये दिन दोनों एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते। एक बार फिर कंगना ने करण के एक पुराने इंटरव्यू को साझा किया है, जिसमें वह अभिनेत्री को बेरोजगार कह रहे हैं। ऐसे में कंगना ने निर्माता को आड़े हाथ लिया और उन्हें बेकार की बातों के लिए धन्यवाद कहा।

कंगना ने सोशल मिडिया पर एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'चाचा चौधरी इन बेकार की बातों के लिए धन्यवाद। जब मैं खुद को एक फिल्म निर्माता और निर्माता के रूप में स्थापित करूंगी तो आपको शर्मिंदा महसूस कराऊंगी।' हाल ही में करण के पोस्ट पर कंगना ने कहा था, 'एक वक्त था जब चाचा चौधरी नेपो माफियों के साथ मिलकर इंग्लिश न बोल पाने के कारण मेरी बेइज्जती करता था। अब इनकी हिंदी सुधरी है, आगे-आगे देखो होता है क्या?'

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करण के एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो साझा किया है। इसमें करण ने 2017 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, "जब वह (कंगना) मूवी माफिया कहती हैं तो उनका क्या मतलब है? वह क्या सोचती हैं कि हम क्या कर रहे हैं, बैठे हैं और उन्हें काम नहीं दे रहे? क्या यही हमें माफिया बनाता है? नहीं, हम ऐसा अपनी मर्जी से करते हैं। मैं ऐसा इसलिए करता हूं क्योंकि शायद मुझे उनके साथ काम करने में दिलचस्पी नहीं है।"

इसके अलावा कंगना द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई संपादित क्लिप में इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में उनके बोलने का एक अंश भी दिखाया गया है, जहां उन्होंने कहा, "उन्होंने (करण) कहा कि मैं बेरोजगार हूं और उनसे नौकरी मांग रही हूं। मेरा मतलब है कि मेरी प्रतिभा को देखो और अपनी फिल्मों को देखो। मेरा मतलब वास्तव में है?"

नेपोटिज्म को लेकर शुरू हुआ था विवाद

बता दें कि कंगना और करण के बीच मनमुटाव 2010 में उस वक़्त शुरू हुआ था जब करण ने अभिनेत्री से प्लास्टिक सर्जरी कराने की बात पूछी थी। इसके बाद जब 2017 में कंगना 'कॉफी विद करण' में आईं तो उन्होंने नेपोटिज्म पर करण को आड़े हाथ ले लिया था और इसके बाद से ही दोनों के बीच का विवाद बढ़ता चला गया। अब अक्सर ही दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बहस देखने को मिल जाती है। नेपोटिज्म को लेकर कंगना अक्सर उन्हें घेरती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *