November 28, 2024

एसईसीएल बिलासपुर में कोल इण्डिया कल्याण मण्डल की बैठक सम्पन्न

0

बिलासपुर

कोल इण्डिया लिमिटेड, कल्याण मण्डल की 52 वीं बैठक का आयोजन एसईसीएल, बिलासपुर द्वारा किया गया। उपरोक्त बैठक का आयोजन श्री विनय रंजन, निदेशक (कार्मिक), कोल इण्डिया लिमिटेड की अध्यक्षता में किया गया। कल्याण मण्डल की बैठक में श्री एस के गोमस्ता सीएमपीडीआईएल, एच एन मिश्र सीसीएल, श्रीमती आहुति स्वाईन ईसीएल, श्री मनीष कुमार एनसीएल, श्री एम के रामाइया बीसीसीएल एवम् श्री देबाशीष आचार्य एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) उपस्थित रहे, वहीं श्रमसंघ की ओर से श्री टिकेश्वर सिंह राठौर (बीएमएस), श्री एस पी बेहेरा (एचएमएस), श्री अशोक यादव (एटक) और श्री पी एस पांडेय (सीटू) उपस्थित रहे।

बैठक की शुरूआत गत वर्ष अगस्त में डब्ल्यूसीएल नागपुर में आयोजित 51वीं वेलफेयर बोर्ड की मीटिंग के कार्यवृत्त की स्वीकृति के साथ हुई। वहीं कोलइण्डिया के विभिन्न अनुषंगी कम्पनियों में स्पोर्ट्स अकादमी सहित विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों के कार्यान्वयन पर चर्चा की गयी। चर्चा में आए बिन्दुओं में कर्मियों के आवास के रख-रखाव, मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा की सुविधाएँ, केन्टिन, क्रेच, रेस्ट सेल्टर, खेलकूद के आयोजन आदि बिन्दुओं पर पावर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के जरिए प्रस्तुति दी गयी।

अपने अभिभाषण में कोलइण्डिया लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक/औसं) ने कहा कि कार्यबल को उत्तम सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु प्रबंधन पूर्णतया प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कोलइण्डिया की 52वीं वेलफेयर बोर्ड की बैठक में अन्य कई कल्याणकारी गतिविधियों पर निर्णय लिया गया और चालू प्रावधानों को और बेहतर बनाने की दिशा में भी चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *