November 26, 2024

झांझर सरपंच ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिया ज्ञापन

0

सचिव, जीआरएस पर लगाए गंभीर आरोप, स्थानांतरण की मांग की
सचिव , जीआरएस ने शिकायत को बताया निराधार कहा द्वेष भावना के चलते की गई शिकायत
पवई पन्ना

बुधवार को पवई जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत झांझर सरपंच निम्मी बाई चौधरी ने ग्रामीणों के साथ जनपद कार्यालय पवई पहुंचकर जिला पंचायत सीईओ को पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव (जीआरएस )पर फर्जी हस्ताक्षर कर राशि आहरित करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए अन्यत्र स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया।

जिसमें उल्लेख किया है कि पंचायत में पदस्थ सचिव सुभाष विश्वकर्मा व जीआरएस कृष्ण कुमार गौतम के द्वारा पंचायत के व्यक्तियों का कार्य नहीं किया जाता,पंचायत में किए गए कार्यों के मास्टर एमबी एवं बिल भुगतान पर कभी सरपंच के हस्ताक्षर नहीं कराए जाते न ही कोई जानकारी दी जाती,साथ ही सरपंच ने कहा कि उसके फर्जी हस्ताक्षर कर लगभग लाखों रुपए व मजदूरी का पैसा आहरित कर लिया है | इसके अलावा सहायक सचिव तिल्ली उर्दानी का रहने वाला है,जो पंचायत से लगभग 40 किमी दूर है, जिसके कारण वह हफ्ते में मात्र एक दिन पंचायत आते हैं, बाकी समय घर में रहते हैं,जिस कारण से ग्रामीणों को परेशानी होती है |

व्यक्ति अपने काम लेकर आते हैं उन्हें भटकना पड़ता है,उन्होंने आवेदन देते हुए सहायक सचिव जीआरएस को ग्राम पंचायत झांझर से अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत सचिव सुभाष विश्वकर्मा, जी आर एस कृष्ण कुमार गौतम शिकायत को झूठा व निराधार बताते हुए कहा कि यह सब द्वेष भावना के चलते शिकायत की जा रही है जबकि हम लोगों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं जो गांव में जाकर देखा जा सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *