November 26, 2024

जन अभियान परिषद निवास ने मनाया ,,एकात्मक पर्व,,

0

मंडला

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड निवास जिला मण्डला के जनपद सभाकक्ष मैं मनाया गया एकात्म पर्व, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू कुलस्ते  विशिष्ट अतिथि शुखमंती मरावी सरपंच ग्राम पंचायत  हरिसिगौरी, आजीविका परियोजना ब्लॉक समन्वयक लक्ष्मी रजक जी उपस्थित रही कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने आदि गुरु शंकराचार्य एवं भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण और तिलक बंदन कर किया अतिथियों के स्वागत उपरांत विकासखंड समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद सूरज बर्मन ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की एवं एकात्म पर्व की शुभकामनाएं दी विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी रजक ने कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य ने ही इस भारत भूमि को और सनातन संस्कृति को एक सूत्र में बांधा है हम धन्य हैं कि इस पावन भूमि में जन्मे हैं, आचार्य शंकर जीने उत्तर दक्षिण पूर्व पश्चिम देश के चारों दिशाओं में पैदल यात्रा कर सनातन संस्कृति को जोड़ने का कार्य किया है, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष जी ने आचार्य शंकर के जन्म के विषय में जानकारी देते हुए भारत भूमि को पुण्य भूमि बताया और कहां की अनेक महापुरुष यहां पैदा हुए हैं भगवान शंकर जी के अद्वैत सिद्धांत के विषय में बताते हुए जीव और ब्रह्म एक है उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया किस तरह आदि शंकराचार्य जी ने चार मठों की स्थापना की और भारत को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया, इस अवसर पर नवांकुर संस्था से राजेश सिंगरोरे, संजय चौधरी, शिवकुमार बर्मन, लोकेश्वर गोसाई, अभिषेक वर्मन, नरेंद्र सिंगरौरे, परामर्शदाता अभिलाषा दुबे राकेश सिंगरोरे, जयप्रकाश झारिया, अजीबका मिशन के अभिलाषा जैन, कीर्ति सेन, अमित ताम्रकार, सभी सदस्य नवांकुर एवं प्रस्फुटन समितियों के सदस्य सीएमसीएलडीपी के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *