November 22, 2024

जहरीली शराब पीने से सारण में हुई आठ लोगों की मौत, डीएम ने गांव में भेजी मेडिकल टीम

0

 सारण
 वैसे तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है उसके बाद भी छपरा के सारण जिले में जहरीली शराब ने अपना कहर बरपाया है। यहां पिछले तीन दिनों में आठ लोगों की मौत संदिग्ध परिस्थियों में हो गई है। इन सभी की मौते के पीछे जहरीली शराब पीने की बात सामने आ रही है। हालांकि, इस बात की अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, इन लोगों की मौत कैसे हुई इस बारे में पुलिस और प्रशासनिक अमला पता लगाने में जुटा हुआ है। तो वहीं, अब डीएम सारण राजेश मीणा ने गांव में मेडिकल टीम भेजी है, ताकि हर घर में चेकअप हो सके।
 
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रामदास पुर गांव में सोमवार 01 अगस्त को शराब के सेवन से दो लोगों की मौत हो गई थी। जबकि चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह सभी लोग दिहाड़ी मजदूर बताए जा रहे थे। वहीं, अस्पताल में भर्ती चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोगों के आंखों की रोशनी भी गायब होने की बात सामने आई थी। हालांकि, इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। तो वहीं, दूसरी तरफ गुरुवार को मकेर प्रखंड के भाथा गांव में बुधवार की रात संदिग्ध पेय पदार्थ पीने से छह लोगों की मौत हो गई।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *