दिल्ली मेट्रो के सुपरवाइजर ने पत्नी और बेटी को मारकर कर ली खुदकुशी
नईदिल्ली
दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी और 6 साल की बेटी की हत्या करने के बाद सुसाइड कर लिया. पुलिस के मुताबिक DMRC में सुपरवाइजर के पद पर काम करने वाले 45 साल के सुशील ने घर के अंदर 40 साल की अपनी पत्नी अनुराधा और 6 साल की बेटी अदिति की चाकू मारकर हत्या कर दी. बाद में सुशील ने घर में फंखे से फांसी पर लटक कर सुसाइड कर लिया.
घटना की जानकारी होके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को एक चाकू बरामद हुआ है. पुलिस ने घर में रखे कंप्यूटर को भी खंगाला है, जिसमें सुशील ने सर्च किया हुआ था- How To Hang यानी खुद को कैसे फांसी पर लटकाना है. कंप्यूटर पर सर्च करने के बाद सुशील ने सुसाइड कर लिया. सुशील ने वारदात को अंजाम क्यों दिया? इसकी जांच चल रही है. आरोपी ने अपने 13 साल के बेटे को भी मारने की भी कोशिश की थी. फिलहाल बेटा हॉस्पिटल में भर्ती है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
मरने से पहले एक साथी को दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक पीसीआर कॉल को दोपहर करीब 12:4 बजे एक कॉल आई. फोन करने वाले ने बताया कि वह D-blk 78/1 गली नंबर 8 ज्योति कॉलोनी, शाहदरा से बोल रह है. उसने बताया- मेरे साथ सुशील कुमार मेट्रो में काम करता है. वह आज ऑफिस नहीं आया. मैंने उसे कॉल किया तो वह रो रहा था. उसने बताया- मैंने घर में सबको मार दिया लेकिन अब वह कॉल रिसीव नहीं कर रहा है.
चाकू से हमला कर पत्नी-बेटी को मार डाला
पुलिस ने कॉल को तुरंत वैरिफाई किया. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें तीन लोगों के शव मिले. पुलिस के मुताबिक सुशील का शव फंदे से लटका मिला. वहीं पूर्व विनोद नगर डिपो में डीएमआरसी में मेंटेनेंस सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था. वहीं उसकी पत्नी अनुराधा और बेटी के शरीर पर चाकू के जख्म मिले हैं.
फिलहाल पुलिस विभाग के आलाधिकारी और फरेंसिक की टीमें भी घटना स्थल का मुआयना कर रही हैं. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि मृतक सुशील ने परिवार के सदस्यों की हत्या की, बाद में खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने अपने बेटे को भी मारने की कोशिश की थी लेकिन वह बच गया. अभी उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. पुलिस ने घर को सील कर सबूतों को जुटाना शुरू कर दिया है.