LPG सिलेंडर से 1.5 करोड़ लोगों मिलेगा छुटकारा, IOC देगी घरेलू सीएनजी-पीएनजी कनेक्शन
नई दिल्ली
सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने लोगों के घरों में सीएनजी और पीएनजी (CNG-PNG) के कनेक्शन देना शुरू कर दिया है। जल्द ही ये देशभर में मिलने लगेंगे। कंपनी की योजना लगभग 1.5 करोड़ लोगों को सीएनजी और पीएनजी कनेक्शन देने की है। एलपीजी (LPG) के मुकाबले सीएनजी और पीएनजी का कनेक्शन आपके के लिए फायदे का सौदा भी हो सकता है। ये दोनों ही ईंधन एलपीजी की तुलना में काफी सस्ते पड़ते हैं। ये बाजार में मौजूद अन्य ईंधन विकल्प के मुकाबले 30 प्रतिशत तक सस्ते हैं।
एलपीजी के मुाकबले काफी सुरक्षित
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने तमिलनाडु में ‘एयरवायो टेक्नोलॉजीस’ के साथ मिलकर एक प्लांट लगाया है, जहां सीएनजी के सिलेंडर की टेस्टिंग यूनिट लगाई गई है। एलपीजी या मोटर स्प्रिट की तुलना में सीएनजी और पीएनजी घरों में इस्तेमाल करने के लिहाज से ‘काफी सुरक्षित’ हैं। ये हवा से हल्की होती हैं, इसलिए किसी तरह का लीकेज होने की स्थिति में ये तुरंत हवा में मिल जाती हैं।