November 27, 2024

प्रदेश में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 तक बारिश का येलो अलर्ट

0

रांची

 मौसम विभाग ने राज्य में बारिश को लेकर 26 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया है। धनबाद समेत पूरे राज्य में 24 से तेज बारिश होगी। राज्य के उत्तर पूर्वी व उत्तर पश्चिमी भागों में मंगलवार को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना है। इस दौरान धनबाद समेत पूरे झारखंड में मध्यम दर्जे की बारिश होगी।

राज्य में लगभग सभी जगहों पर 23 और 24 अगस्त को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। इस दौरान उत्तर पूर्वी भागों में कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है। 25 अगस्त को भी लगभग सभी जगहों पर बारिश के आसार हैं। वहीं 26 अगस्त को कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। धनबाद में अबतक सामान्य से कम बारिश की वजह से खेती-किसानी पर असर पड़ा है, लेकिन बीते एक हफ्ते तक हुई बारिश के बाद धनबाद में भी रोपनी ने रफ्तार पकड़ी है। अभी दस दिनों तक बारिश हो गई, तो रोपनी का आंकड़ा भी 50 प्रतिशत के पार होने की संभावना है। दो दिनों से बारिश नहीं होने पर एक बार फिर से धनबाद में गर्मी बढ़ गई है। उमस वाली गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया। दो दिनों बाद गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *