BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ किया टी20 और वनडे टीम का ऐलान
नई दिल्ली
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीमित ओवर्स की सीरीज के भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) ने टी20 और वनडे टीम का ऐलान किया. भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं. 10 सितंबर को पहले टी20 मैच के साथ दौरे की शुरुआत होगी.
झूलन गोस्वामी की वापसी
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम में नगालैंड की युवा खिलाड़ी किरण नवगिरे को जगह मिली है. नवगिरे टी20 टीम का हिस्सा होने जा रही हैं. वहीं अनुभवी झूलन गोस्वामी और जेमिमा रोड्रिग्स ने भी एकदिवसीय टीम में वापसी की है. झूलन गोस्वामी इस साल हुए 50 ओवर्स के विश्व कप के बाद से क्रिकेटिंग एक्शन से दूर थीं.
इस महीने की शुरुआत में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी होगी. वैसे भी अगले साल साउथ अफ्रीका में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है.
ऐसा है टीम इंडिया का शेड्यूल
इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टी20 10 सितंबर को डरहम के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला जाएगा. इसके बाद अगले दो मैच डर्बी और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड में क्रमशः 13 और 15 सितंबर को खेले जाएंगे. जहां तक वनडे सीरीज का सवाल है, तो पहला मुकाबला 18 सितंबर को होव के सेंट्रल काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा. वही अगले दो मुकाबलों का आयोजन कैंटरबरी और लॉर्ड्स में क्रमश: 21 और 24 सितंबर को होगा.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सबिनेनी मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, डी. हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), केपी नवगिरे
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, एस. मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, डी. हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स.