November 24, 2024

ज्ञानवापी मामले में 12 सितंबर को कोर्ट सुनाएगा फैसला

0

  वाराणसी

ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर मामले में दायर याचिका की मेंटेनेबिलिटी को लेकर बुधवार को जिला अदालत में अंजुमन इंतजामियां मसाजिद कमेटी और श्रृंगार गौरी मंदिर के वादियों ने अपनी-अपनी दलीलें रखीं. दलीलें पूरी होने के बाद फिलहाल कोर्ट ने फैसला रिजर्व रख लिया है. अब 12 सितंबर को कोर्ट इस मामले में फैसला सुनाएगा.

जानकारी के मुताबिक वादी संख्या 2 से 5 की तरफ से वरिष्ठ वकील सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने आजतक से बातचीत में बताया कि कोर्ट में यह बात रखी गई थी कि औरंगजेब की जमीन पर बनी ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर मुस्लिम पक्ष दावा कर रहा है जबकि वह जमीन वाराणसी के पंचगंगा घाट पर स्थित बिंदु माधव की है न कि ज्ञानवापी की है. 1947 से पहले भी और बाद में 1992 तक वहां पूजा हुआ करती थी लेकिन मुलायम सिंह की सरकार में 1993 में वहां बैरिकेडिंग करके पूजापाठ को रोक दिया गया.

वक्फ के नाम जमीन, कोर्ट नहीं दे सकता दखल

सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में क्या हुआ, इसे लेकर मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता रईस अहमद ने बताया कि कोर्ट में ये जानकारी दी गई कि ये प्रॉपर्टी वक्फ की है और वक्फ में दर्ज भी है. इसलिए इस प्रॉपर्टी को देखने का अधिकार न्यायालय को नहीं है. सिर्फ वक्फ ट्रिब्यूनल ही इस मुकदमे को देख सकता है.

मुस्लिम पक्ष के ही वकील मोहम्मद तौहिद खान ने बताया कि कोर्ट में ये दलील भी दी गई कि हाईकोर्ट ने दीन मोहम्मद के केस में अपने फैसले में ये स्पष्ट किया है कि यह संपत्ति वक्फ की है. इसमें अगर फिर से डिक्लेरेशन चाहते हैं तो आपको लखनऊ वक्फ ट्रिब्यूनल में जाना पड़ेगा न कि सिविल कोर्ट में. उन्होंने ये भी कहा कि अगर सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की संपत्ति नहीं थी तो आखिर उत्तर प्रदेश सरकार ने काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए क्यों एक्सचेंज डीड की? इससे भी कोर्ट को अवगत कराया गया.

मुस्लिम पक्ष के वकील योगेंद्र प्रसाद की तबीयत खराब

मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव का पिछले दिनों निधन हो गया था. अभय नाथ यादव के निधन के बाद मुस्लिम पक्ष ने योगेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ मधु बाबू को अपना वकील नियुक्त किया था. मुस्लिम पक्ष के वकील मधु बाबू तबीयत का हवाला देते हुए कोर्ट नहीं पहुंचे. दूसरी तरफ ये बात भी कही जा रही है कि मुस्लिम पक्ष की पैरवी नहीं करने को लेकर मधु बाबू पर परिवार के लोग भी दबाव बना रहे हैं.

हालांकि, मधु बाबू के पुत्र विशाल सिंह ने बताया कि वे 75 साल के हो गए हैं. तबीयत ठीक नहीं रहती और इसी वजह से वे ये केस नहीं देख पाएंगे. विशाल सिंह ने बताया कि उनके पिता इस केस से पीछे हट चुके हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी साफ किया कि मधु बाबू पर इस केस को लेकर किसी तरह का कोई भी पारिवारिक दबाव नहीं था.

दूसरी तरफ, मुस्लिम पक्ष के वकील ये कह रहे हैं कि मधु बाबू की तरफ से अभी तक कोर्ट में किसी भी तरह का कोई पत्र नहीं आया है, जिसमें इस केस से हटने की बात की गई हो. मुस्लिम पक्ष के वकील तौहिद खान ने कहा कि जब तक कोर्ट में आधिकारिक तौर पर केस से हटने को लेकर कोई पत्र नहीं आ जाता, तब तक यही माना जाएगा कि वे अभी भी मुस्लिम पक्ष के वकील हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *