September 24, 2024

एशिया कप से पहले विराट कोहली की फॉर्म पर सौरव गांगुली का आया बयान- उसको भारत ही नहीं अपने लिए भी रन बनाने होंगे

0

 कोलकाता
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि संघर्ष कर रहे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को सिर्फ भारत के लिए बल्कि अपने लिए भी रन बनाने की जरूरत है। कोहली 2019 में ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद के टेस्ट में शतक जड़ने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन अंक में रन नहीं जुटा सके है। वह शनिवार से शुरू हो रहे एशिया कप में फिर से पुरानी लय को हासिल करने की कोशिश करना चाहेंगे। गांगुली ने कहा, '' उसे (कोहली) न केवल भारत के लिए बल्कि खुद के लिए रन बनाने की जरूरत है। उम्मीद है कि यह उसके लिए अच्छा सत्र होगा। हम सभी को विश्वास है कि वह लय में वापस आएगा।''

भारत के सबसे सफल कप्तानों में एक रहे गांगुली ने कहा, '' मुझे यकीन है कि जैसे हम सब उसके शतक का इंतजार कर रहे है, वह भी उसके लिए उतनी ही मेहनत कर रहा है। टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज के पास समय कम होता है ऐसे में शतक लगने की संभावना कम हो जाती है, लेकिन उम्मीद है कि कोहली के लिए यह सफल सत्र होगा।''    

तैंतीस साल के कोहली ने जून-जुलाई में इंग्लैंड दौरे के बाद एक महीने के विश्राम पर है। भारतीय टीम ने इस दौरान वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे में सीमित ओवरों की श्रृंखला खेली है। पिछली  पांच पारियों में कोहली का सर्वोच्च स्कोर 20 रन रहा है जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बनाया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *