November 30, 2024

भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा: रजनीकांत, प्रभाष से लेकर रणबीर कपूर तक, राम मंदिर के उद्घाटन में स्टार्स को मिला न्यौता!

0

अयोध्या.

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को वह मौका आने वाला है जिसका लोगों को दशकों से इंतजार है। राम जन्मभूमि पर भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। अलग-अलग क्षेत्रों के कई दिग्गज इस खास मौके का गवाह बनेंगे और एक रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड से भी कई लोगों को न्यौता मिला है। लिस्ट में विवादित फिल्म 'आदिपुरुष' में लीड रोल प्ले कर चुके एक्टर प्रभास का भी नाम होने की खबर है। इसके अलावा महानायक अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित भी इस खास पल की गवाह रह सकती हैं।

मेहमानों की लिस्ट में किन स्टार्स के नाम?
राम मंदिर में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बॉलीवुड से अनुपम खेर और अक्षय कुमार समेत अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, अजय देवगन, सनी देओल, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, प्रभास, आयुष्मान खुराना, टाइगर श्रॉफ और सुपरस्टार यश के शरीक रहने की खबर है। इतना ही नहीं लिस्ट में कई दिग्गज डायरेक्टर्स के भी नाम होने की खबर सामने आई है।

एस.एस. राजामौली को नहीं मिला इनविटेशन?
सुपरस्टार एक्टर्स के बाद अगर फिल्म निर्देशकों की बात करें तो स्टार डायरेक्टर राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली, महावीर जैन और रोहित शेट्टी के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर मौजूद रहने की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक लिस्ट में दिग्गज निर्देशक एस.एस.राजामौली का नाम नहीं है। हालांकि साउथ के कई बड़े निर्देशकों को इस इवेंट में आने का न्यौता जरूर मिला है।

साउथ सिनेमा के इन स्टार्स को मिला न्यौता
साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से सुपरस्टार रजनीकांत, चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष और कांतारा फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी को इस इवेंट में शामिल होने के लिए इनवाइट किया गया है। खबरों की मानें तो इस साल के अंत तक राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा और 22 जनवरी को इसका इनॉगरेशन होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खास मौके पर मौजूद रहेंगे जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *