10 लाख नौकरियों का अभियान शुरू, PM ने 75 हजार को दिए नियुक्ति पत्र
भोपाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस पर 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान (रोजगार मेला) की शुरूआत की। प्रधानमंत्री ने 75 हजार युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति का पत्र सौंपा। पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने कहा 10 साल पहले के हालात की चर्चा की और कहा कि आज सरकारी तंत्र में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने ये भी कहा कि देश में कार्य संस्कृति बदल रही है। उन्होंने स्किल इंडिया अभियान के तहत एक करोड़ से अधिक युवाओं को स्किल्ड बनाए जाने की जानकारी दी और ये स्वयंसहायता समूल, खादी की रोजगार देने में भूमिका की भी चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दस लाख युवाओं को रोजगार देने की शुरुआत किए जाने के मौके पर भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, महापौर मालती राय, सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भी शामिल हुए। सभी ने पीएम मोदी का संबोधन वर्चुअली सुना।
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में 91 युवाओं को रेलवे और 46 युवाओं को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का नियुक्ति पत्र मिला। इनकम टैक्स में 37, सेंट्रल बैंक में 18, सेंट्रल जीएसटी और कस्टम्स में 15, सीमा सुरक्षा बल में 10, सीआईएसएफ में 4, बैंक आॅफ महाराष्ट्र में 3, सशस्त्र सीमा बल में 20, इंडियन बैंक में 15 और डाक विभाग में 18 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं। आईटीबीपी में 5 और केनरा बैंक में भी तीन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला है।