अंधी हत्या का 10 घंटे में खुलासा, पुलिस प्रशासन द्वारा तगड़ी कार्यवाही जारी
मंडला
पुलिस चौकी अंजनिया में आज दिनांक 3 नवंबर 2022 को प्रात करीब 7:00 बजे मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम डगनी टोला में उम्र करीब 20 साल के लड़के की हत्या हुई है, जिसका शव अपने घर में पड़ा है। सूचना की तस्दीक पर पाया गया कि महेंद्र का शव अपने मकान के कमरे में जमीन पर लगे बिस्तर पर खून से लथपथ अवस्था में पड़ा है व गर्दन पर धारदार हथियार के चार-पांच निशान हैं। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का पाए जाने से मौके पर रिपोर्ट दर्ज की जाकर वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया।
टीम का गठन:- पुलिस अधीक्षक मंडला श्री यशपाल सिंह राजपूत के द्वारा इस जघन्य घटना के शीघ्र खुलासे हेतु चौकी प्रभारी अंजनिया व थाना प्रभारी बम्हनी को निर्देशित किया गया। प्राप्त निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला श्री गजेंद्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी नैनपुर सुश्री आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा संदेह, घटनास्थल के आसपास के लोगों से प्राप्त जानकारी एवं घटनास्थल निरीक्षण से प्राप्त साक्ष्य के आधार पर मृतक के पिता समारूलाल से सूझबूझ से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुल्म कबूल करते हुए बताया कि उसका लड़का महेंद्र अक्सर घर के बर्तन व अन्य सामान बेचकर उन पैसों से शराब पीकर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करता था। जिससे परेशान होकर दिनांक 2 नवंबर 2022 की रात्रि जब उसका लड़का महेंद्र खाना खा पीकर घर के अंदर सो गया तो रात करीब 2:00 बजे घर में रखी कुल्हाड़ी से अपने लड़के महेंद्र के की गर्दन में मार कर उसकी हत्या कर दिया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जो आरोपी ने छिपा दिया था जब्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है। मौके पर एफएसएल टीम, डॉग स्कॉट, फिंगरप्रिंट, विशेषज्ञ फोटोग्राफर आदि के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री नीलेश दोहरे थाना प्रभारी बम्हनी, उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत चौकी प्रभारी अंजनिया, Asi राजेश सराठे, प्रधान आरक्षक पुसुलाल पंचेश्वर, hc उत्तम पटेल, hc फागुलाल, hc अवधेश तिवारी आरक्षक कीर्ति नागपुरे, c उत्तम गोटिया, c इसरार खान, c भूपेंद्र धुर्वे, सैनिक टेकचंद जंगेला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।