ज्ञानवाणी का लाभ प्रदेश को मिले निर्णय पर करें पुनर्विचार: मिश्रा
भोपाल
खालसा कॉलेज इंदौर में गुरु नानक जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में नेताओं खासकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के स्वागत-सत्कार से नाराज कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरी से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपील की है। दरअसल कीर्तनकार मनप्रीत सिंह ने यहां पर कहा कि ’वे वाहे गुरु गोविंद सिंह की कसम खाते हैं कि अब कभी इंदौर नहीं आएंगे’। उनके इस बयान पर गृह मंत्री ने कहा कि उनकी ज्ञानवाणी का लाभ इंदौर के साथ पूरे प्रदेश को मिलना चाहिए इसलिए अपने वे अपने निर्णय पर पुनर्विचार जरुर करें।
गृह मंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इंदौर के प्रभारी मंत्री होने के नाते उनसे आग्रह कर रहा हूं कि कुछ लोगों के कृत्य की सजा सभी लोगों को क्यों मिले। इंदौर की इसमें कोई गलती नहीं है। अपने पापों को ढकने के लिए कुछ लोग प्रयोजित तरह से वहां पर चले गए थे। गलती उन लोगों की है। गौरतलब है कि इंदौर के खालसा कॉलेज में हुए आयोजन के दौरान कमलनाथ के साथ ही कांग्रेस नेता एवं विधायक जीतू पटवारी, संजय शुक्ला यहां पर पहुंचे थे। कीर्तनकार ने बिना किसा का नाम लिए यह कहा था कि शर्म करो सिख दंगों में हमारे घर बर्बाद करने वालों के गुणगान कर रहे हो, ये सब बंद करो।