जी अखिटो सेमा नागालैंड पुलिस महानिदेशक बन सकते ,केंद्र की अनुमति का इंतजार
भोपाल
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी अखिटो सेमा नागालैंड पुलिस महानिदेशक बन सकते हैं। वे जिस राज्य के मूल निवासी हैं, उस राज्य में वे प्रतिनियुक्ति पर जाने के प्रयास में हैं। इससे पहले भी वे उस राज्य में प्रतिनियुक्ति पर जाकर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस बार वे वहां के पुलिस महानिदेशक बनने के प्रयास में हैं। सूत्रों की मानी जाए एसआईएसएफ के एडीजी जी अखिटो सेमा नागालैंड के पुलिस महानिदेशक बनने के प्रयास में हैं। यहां पर जनवरी में डीजीपी टी जॉन लॉगकुमरे के रिटायर होने के बाद यहां पर वर्ष 1992 बैच के आईपीएस रूपिन शर्मा को डीजीपी हाल ही में बनाया गया है।
वहीं इसी बैच के जी अखिटो सेमा भी हैं। वे पूर्व में भी इस राज्य में प्रतिनियुक्ति पर जाकर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके एक बार फिर से वे इस राज्य में जाना चाहते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वे नागालैंड के डीजीपी बनाए जा सकते हैं। उनके प्रतिनियुक्ति पर जाने के आवेदन को गृह विभाग की ओर से केंद्र को भेज दिया गया है। केंद्र से यदि मंजूरी मिली तो वे एक बार फिर नागालैंड जाकर अपनी सेवाएं दे सकते हैं।
तीन दशक बाद होगा फिर ऐसा
यदि सेमा नागालैंड के डीजीपी बने तो प्रदेश कॉडर के अफसर दूसरे राज्य में जाकर डीजीपी बनने का तीन दशक बाद यह दूसरा मौका होगा। जब प्रदेश कॉडर के कोई अफसर दूसरे राज्य में जाकर डीजीपी का जिम्मेदारी संभालेंगे। प्रदेश कॉडर के आईपीएस अफसर आरपी शर्मा त्रिपुरा के डीजीपी रह चुके हैं। शर्मा 1987 से लेकर 1990 तक त्रिपुरा के डीजीपी रहे थे। वहां से वापस आने के बाद वे मध्य प्रदेश के डीजीपी बने। वे प्रदेश में दो बार डीजीपी रहे थे।