November 26, 2024

प्रदेश में आरडीएसएस अंतर्गत 6 हजार करोड़ के बिजली संबंधी कार्य होंगे

0

फीडर सेपरेशन के शेष कार्य समय पर हों : प्रमुख सचिव ऊर्जा दुबे

भोपाल

प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे और केएफडब्ल्यू जर्मनी के दल के साथ इंदौर के पोलो ग्राउंड स्थित पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मुख्यालय सभागार में गुरुवार देर शाम बैठक हुई। दुबे ने बताया कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की प्राथमिकता वाले आरडीएसएस के तहत राज्य में 6 हजार करोड़ के बिजली संबंधी कार्य होंगे। पहले चरण के कार्यों का शुभारंभ हो रहा है। इससे बिजली वितरण और अच्छा होने के साथ ही मौजूदा लॉस घटाने में मदद मिलेगी। दुबे ने जर्मनी के दल को फीडर सेपरेशन कार्य में गंभीरता से सहयोग करने को कहा।

प्रमुख सचिव दुबे ने बताया कि कुछ जिलों में मिक्स फीडर हैं. इनसे कृषि के फीडरों को अलग करना जरूरी है। इसके लिए नई लाइनें स्थापित करना होगी। जर्मनी के दल में प्रमुख रूप से सुहिली हेनेब, साकेत घोष, हेमंत भटनागर शामिल थे। दल ने ऊर्जा विभाग को स्मार्ट मीटर सहित विभिन्न परियोजनाओं में संपूर्ण सहयोग देने की बात कही। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर भी मौजूद थे। यह दल शुक्रवार को भोपाल बिजली वितरण कंपनी के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *