November 26, 2024

सड़क के रास्ते गुजरात से UP लाए जा सकते हैं अतीक अहमद, साबरमती जेल पहुंची योगी की पुलिस

0

लखनऊ

उमेश पाल हत्‍याकांड में माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज लाकर पूछताछ की जा सकती है। इसके लिए पुलिस की एक टीम साबरमती जेल पहुंच चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अतीक को सड़क के रास्‍ते प्रयागराज लाया जा सकता है।

बता दें कि शुक्रवार रात गुजरात पुलिस ने एक व्यापक अभियान के तहत वहां की 17 जेलों में एक साथ छापेमारी की और 16 मोबाइल फोन, घातक वस्तुएं और मादक पदार्थ बरामद किए। इस अभियान में 1,700 पुलिसकर्मी शामिल थे। अहमदाबाद जेल में बंद अतीक के आईफोन से बातचीत करके उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का खुलासा होने के बाद गुजरात पुलिस की ओर से लिया गया यह बड़ा ऐक्‍शन था। अभियान में शामिल कई अधिकारियों ने जेल गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए शरीर पर कैमरे लगा रखे थे। छापेमारी का मकसद यह पता लगाना था कि जेलों में कोई अवैध गतिविधि तो नहीं हो रही। साथ ही इसका उद्देश्य यह जानना था कि कैदियों को कानून के तहत सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आईफोन से अतीक और अशरफ करते थे बातचीत
उमेश पाल की हत्या के बाद प्रयागराज पुलिस ने बड़ा खुलासा किया था। हत्याकांड में जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दावा किया था कि अहमदाबाद जेल में बंद अतीक और बरेली जेल में बंद अशरफ अपने गुर्गों के साथ आईफोन से जुड़े थे। उमेश की हत्या से पहले तक फोन पर एक दूसरे से बात करते थे। पुलिस मुठभेड़ में मारा गया उस्मान ने भी मरने से पहले पुलिस को बयान दिया था जेल में बंद अतीक ने उसे फोन पर अपना बेटा कहा था। इससे पूर्व अहमदाबाद जेल में बंद अतीक ने बमरौली के प्रॉपर्टी डीलर जैद को कॉल करके धमकाया था। उसका आडियो वायरल हुआ। इसके बाद धूमनगंज पुलिस ने जेल से धमकाने में अतीक के खिलाफ केस दर्ज किया था।

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्‍या
बता दें कि प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर उमेश पाल की हत्‍या कर दी गई थी। उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे उसी दौरान गली के बाद कार से निकलते समय उन पर गोलियां बरसाई गईं। अतीक का बेटा असद इस हत्‍याकांड का मुख्‍य आरोपी है। वह फरार है। उस पर और चार अन्‍य शूटरों पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित है। अतीक की पत्‍नी भी इस मामले की फरार इनामी है। पुलिस ने इस हत्‍याकांड में शामिल रहे दो अपराधियों को पिछले दिनों एनकाउंटर में मार गिराया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *