September 24, 2024

बाढ़ की वजह से कैंसल हुई ट्रेन तो स्टूडेंट को कार से भेजा, रेलवे की खूब हो रही है तारीफ

0

 वडोदरा
 
गुजरात में भारी बारिस और बाढ़ की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। लोगों को घर से सफर तक कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच एक स्टूडेंट की रेलवे ने जिस तरह मदद की उसकी काफी तारीफ हो रही है। बाढ़ की वजह से ट्रैन कैंसिल होने के बाद रेलवे ने आईआईटी मद्रास के स्टूडेंट को कार से 85 किलोमीटर दूर वडोदरा स्टेशन भेजा, जहां से उन्हें चेन्नई की ट्रेन मिली।

आईआईटी मद्रास में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के स्टूडेंट सत्यतम गदवी को एकता नगर से वडोदरा स्टेशन के लिए कैब सर्विस उपलब्ध कराई। कैब का किराया रेलवे अधिकारियों ने दिया। गदवी ने एक वीडियो जारी करते हुए रेलवे कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा है कि यह दिखाता है कि भारतीय रेलवे हर यात्री को कितना महत्व देता है।

दरअसल, गदवी ने एकता नगर से चेन्नई जाने के लिए ट्रेन का टिकट बुक किया था। हालांकि, जोरदार बारिश की वजह से एकता नगर और वडोदरा के बीच ट्रैक का कुछ हिस्सा बह गया था और इस वजह से दोनों स्टेशन के बीच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। ट्रेन लेने के लिए स्टेशन पहुंच चुके स्टूडेंट को कार से वडोदरा भेजने का फैसला किया गया। केवल गदवी ने ही ट्रेन संख्या 20920  एकतानगर- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल में एकतानगर से टिकट बुक की थी।

रेलवे की शानदार सेवा का एक और उदाहरण उस समय देखने को मिला जब रेलवे अधिकारी गणेश घोष ने एक पुल पर खड़ी ट्रेन के नीचे जाकर एयर लीकेज को बंद किया, जिसकी वजह से ट्रेन आगे बढ़ सकी। कुछ महीने पहले सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट सतीश कुमार ने भी मुंबई से 80 किलोमीटर दूर तितवाला और कदावली रूट पर एक पुल पर चेन खींचने से रुकी ट्रेन में अलार्म चेन को रीसेट करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाली थी। रेल मंत्रालय ने इस वीडियो को शेयर किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *